आदिवासी समाज बहुत पिछड़ा है, जीवनयापन के लिए कर रहे हैं संघर्ष



सहरिया आदिवासी परिवार जीवन यापन के लिए संघर्षरत है अत: ऐसे परिवारों के लिए प्रदेश सरकार मुफ्त गैस और मुफ्त आवास मुहैया कराए ताकि इनकी स्थिति में कुछ सुधार हो। यह पाती प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखी है। 

पत्र में सीएम को संबोधित कर उन्होंने लिखा है कि सहरिया आदिवासी समाज हमारे प्रदेश का महत्वपूर्ण समाज है मगर किन्हीं कारणों से बहुत पिछड़ा है इस समाज के कई परिवार आज भी बेघर व बेरोजगार होकर जीवन यापन के लिए संघर्षरत है ।वर्तमान में इस समाज की उन्नति व विकास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी बेघर परिवारों को मुपत आवास व को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की कृपा करें। 

अंत में उन्होंने यह भी लिखा कि समाज के पिछड़े परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के लिए वह मुफ्त गैस और मुफ्त आवास उपलब्ध करा सके तो इसके लिए वह अनुग्रहित रहेंगे। 

अत: पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर की गई कार्रवाई से अवगत भी कराएं। 

Source : Agency

12 + 1 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]